Search This Blog

Saturday, 28 August 2010

आमेर ने नहीं की मैच फिक्सिंग

एक न्यूज चैनल द्वारा दिखाए टीवी फुटेज से उठा मैच फिक्सिंग का बवंडर अब ठंडा होता दिखाई दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमेर को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि आमेर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।

गौरतलब है कि 15 जून से शुरु हुए एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर जाने से चंद मिनट पहले मोहम्मद आमेर को मोबाइल फोन पर बात करते हुए एक न्यूज चैनल ने दिखाया था। पाकिस्तान यह मैच 16 रन से हार गया था। चूंकि ड्रेसिंग रूम में फोन का उपयोग वर्जित होता है इस कारण इस घटना को मैच फिक्सिंग से जोड़कर देखा जा रहा था।

पाकिस्तान के टीम मैनेजर यावर सईद ने मीडिया में खबर के आते ही उसका खंडन किया था। आईसीसी ने भी जांच के लिए टीवी फुटेज मांगा था।

इस मसले पर आईसीसी का कहना है कि उनके भ्रष्टाचार विरोधी और सुरक्षा अधिकारी ने वीडियो फुटेज देखा है और उन्हें आमेर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। टीवी क्लिपिंग में आमेर को फोन का उयोग करते हुए नहीं पाया गया है।

No comments:

Post a Comment