Search This Blog

Saturday, 28 August 2010

क्रॉन्ये से हुई शुरुआत

क्रिकेट जगत पर मैच फिक्सिंग का साया पड़ता रहा है। इसकी चपेट में दुनियाभर के खिलाड़ी आते रहे हैं। पर इन सब में पाकिस्तान का नाम शीर्ष पर रहा है। साल 2000 में दिल्ली पुलिस ने जो एक तार पकड़ा तो पूरा काला चिट्ठा सामने आगया।2000 के मैच फिक्सिंग प्रकरण में सबसे पहला नाम था दक्षिण अफ्रीका के हेन्सी क्रॉन्ये का। पुलिस की पूछताछ के बाद तीन और खिलाड़ियों के नाम सामने आए। ये नाम थे पाकिस्तान के सलीम मलिक, भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा के।

No comments:

Post a Comment